मुंगेर बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता डीपीओ आनंद वर्मा तथा संचालन पंकज रंजन, विशाल कुमार, कुमार गौरव तथा देव कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में जमालपुर, धरहरा, मुंगेर सदर, मुफ्फसिल, तारापुर, बरियारपुर तथा संग्रामपुर प्रखंडों के बीडीओ सहित संबंधित शिक्षा अधिकारी शामिल हुये. कार्यक्रम समन्वयक सुरेंद्र कुमार ने सभी प्रखंडों की तकनीकी टीमों के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा उन्हें लगातार नवाचार व गुणवत्ता परक कार्य करने के लिए प्रेरित किया. राज्यस्तरीय प्रशिक्षक निशांत सिंघानिया ने पीबीएल के क्रियान्वयन से जुड़ी तकनीकी, चुनौतियों व उनके प्रभावी समाधान की विस्तृत जानकारी दी. जिसके लिये उन्होंने विद्यालय स्तर पर छात्र-केंद्रित प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए नए तकनीकी उपाय भी साझा किये. बैठक के अंत में विभिन्न प्रखंडों से आए सभी प्रतिभागियों को पीबीएल क्रियान्वयन में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की प्रगति, चुनौतियों तथा आगे की कार्ययोजना पर अपने विचार साझा किया. जिसके बाद सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि पीबीएल को विद्यालयों में प्रभावी व सतत् रूप से लागू करने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर नियमित फालोअप और क्षमता निर्माण सत्र आयोजित किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

