बरियारपुर
विस चुनाव में मतदान को लेकर बरियारपुर प्रखंड के मतदाता काफी उत्साहित दिखे. यही कारण था कि सुबह मतदान शुरू होने से पहले मतदाता कतार में लग गये थे और बारी-बारी से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर बूथों पर जहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. वहीं क्षेत्र में लगातार पुलिस गश्त लगाती रही.कन्या मध्य विद्यालय बरियारपुर में बनाये गये मतदान केंद्र संख्या 345, 346 व 347 पर मतदान समय से प्रारंभ हुआ. मध्य विद्यालय बहादुरपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 355 एवं 356 पर मुख्य दरवाजे पर सुरक्षा जवान तैनात थे. मध्य विद्यालय बरियारपुर मतदान केंद्र संख्या 342, 343 व 344 पर सुबह के 7:30 पर मतदाता की लंबी कतार देखी गई. फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर मतदान केंद्र संख्या 350 से 352 पर स्काउट एंड गाइड द्वारा लाचार व वृद्ध मतदाता को सहायता करते हुए मतदान केंद्र तक ले जा रहे थे. मध्य विद्यालय अनुसूचितजाति कल्याण टोला मतदान केंद्र संख्या 336 पर ईवीएम में सुबह 10 बजे गड़बड़ी आई. सहायक निर्वाचि पदाधिकारी विशाल आनंद द्वारा 10 मिनट में ईवीएम को बदलवा दिया गया. शाह जुबेर मध्य विद्यालय घोरघट में पांच मतदान केंद्र बनाये गये थे. बूथ संख्या 390, 391, 393 व 394 पर मतदाताओं की काफी लंबी कतारें देखी गई. कन्या मध्य विद्यालय करहरिया दक्षिणी मतदान केंद्र संख्या 401 एवं 402 पर महिलाओं की लंबी कतार दिखी. सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल रखने के लिए जूट की थैली दी गयी थी. मोबाइल जमा करने वालों को पर्ची दी जा रही थी. मतदान देकर वापस लौटने पर मतदाताओं को पर्ची देने के बाद मोबाइल सुरक्षित लौटा दिया जा रहा था.
पूर्व मंत्री व राजद प्रत्याशी ने अपने परिजनों के साथ किया मतदान
बरियारपुर :
जमालपुर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री शैलेश कुमार ने मुंगेर विधानसभा के कन्या प्राथमिक विद्यालय महदेवा स्थित बूथ संख्या 369 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनके साथ उनकी पत्नी नूतन सिन्हा व पुत्री स्वस्तिका शुभांगी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इधर, मुंगेर विधानसभा के राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने अपनी पत्नी अर्चना रविदास के साथ नेहरू युवा सामुदायिक भवन कल्याणपुर मतदान केंद्र संख्या 387 पर वोट किया.नाम कट जाने से मतदान से वंचित मतदाता रहे परेशान
बरियारपुर :
प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची से नाम कट जाने के कारण मतदान के लिए बूथों पर पहुंचे कई मतदाता परेशान दिखे. विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान कई ऐसे मतदाता थे, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं था. मतदान केंद्र संख्या 369 कन्या प्राथमिक विद्यालय महदेवा में एक ही परिवार के चार सदस्य विनोद कुमार चौधरी, जया देवी, शुभम कुमार एवं शुभांगी राज वोट देने पहुंचे थे. लेकिन चारों का नाम मतदाता में नहीं था. इसी बूथ पर 72 वर्षीय रामानंद अग्रवाल, कलावती देवी, मीरा देवी भी वोट देने पहुंची थी, लेकिन उनका भी नाम मतदाता सूची नहीं था. मतदान केंद्र संख्या 368 पर अरविंद यादव का नाम मतदाता सूची से काट दिया गया था. इन मतदाताओं ने बीएलओ पर आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत उनका नाम काटवा दिया. जबकि वे सभी मतदाता पूर्व के विधानसभा व लोकसभा में मतदान कर चुके थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

