हवेली खड़गपुर. नगर के मारवाड़ी टोला में शनिवार की देर शाम महिला पतंजलि योग समिति मुंगेर की ओर से पारिवारिक डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन एसडीओ राजीव रोशन, एसएसबी के सहायक कमांडेंट अनिल कुमार, तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, उसकी धर्मपत्नी रितु सिंह, महिला पतंजलि समिति की जिला प्रभारी स्मिता देवी, पूर्व मुख्य पार्षद दीपा केसरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. डांडिया महोत्सव में महिलाओं की टोली में मनमोहक डांडिया नृत्य की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया. सरस्वती शिशु मंदिर झील पथ, कन्या मध्य विद्यालय, डीएम इंग्लिश स्कूल, डिवाइन डांस एकेडमी के बच्चों ने भी नृत्य पेश कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. डोलीला गीत पर शैल अग्रवाल, श्रुति पोद्दार, दीपा केसरी एवं प्रतिमा भारती, हे शुभारंभ गीत पर प्रगति राज एवं डिंपल ने बेहतर नृत्य की प्रस्तुति दी. डोला रे डोला गीत पर नेहा एवं निशा ने भाव भंगिमाओं के साथ नृत्य प्रस्तुत कर प्रशाल में मौजूद दर्शकों की वाहवाही बटोरी. ओ आए तेरे भवन भक्ति गीत पर कुमारी सोनम एवं उषा देवी के साथ पतंजलि परिवार की महिलाओं ने आकर्षक डांडिया नृत्य से शमा बांध दिया. वहीं सृष्टि भारती ने उत्कृट कथक नृत्य और परी केशरी के नृत्य ने खूब तालियां बटोरी. मौके पर विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि डांडिया महोत्सव में महिलाओं की भागीदारी एक सुखद पल है. पूर्व में महिलाएं ऐसे कार्यक्रमों में शिरकत से परहेज करती थी. लेकिन आज माहौल बदलने से महिलाएं उन्मुक्त भाव से सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा ले रही है. डांडिया महोत्सव में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को विधायक और एसडीओ ने पुरस्कृत किया. मौके पर संजीव कुमार, वार्ड पार्षद सरिता केसरी, शंभू केशरी, रितु सिंह, राकेश चंद्र सिन्हा, नवनीत कुमार, सुनील कुमार साह, किशोर अग्रवाल, राजेश पोद्दार, शुभम केसरी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

