बरियारपुर
समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण के साथ पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण सत्र के पहले दिन तीन से 6 साल के बालवाड़ी बच्चों को कैसे शिक्षा दी जाए एवं पोषण व मानसिक विकास के लिए कैसे खेलकूद के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया जाए की जानकारी दी गई. बताया गया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने सरकार के प्रमुख कार्यक्रम पोषण भी, पढ़ाई भी की शुरुआत की है, जो देशभर के आंगनबाड़ियों में प्रारंभिक बाल्यावस्था, देखभाल और शिक्षा पर केंद्रित होगा. कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों को न केवल बल्कि शिक्षा प्रदान करने वाले केंद्रों में बदलना है. इसके माध्यम से प्रत्येक बच्चे को प्रतिदिन कम-से-कम दो घंटे उच्च-गुणवत्ता वाली प्री-स्कूल शिक्षा प्रदान की जाएगी. जिससे बच्चों को शिक्षा के साथ पोषण का भी लाभ मिलेगा. साथ ही बच्चों में कुपोषण की पहचान, पोषण आहार विविधता, 3–6 वर्ष के बच्चों की प्री-स्कूल शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्रों की दैनिक कार्यप्रणाली जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी, कृष्ण भारती, पिरामल सदस्य तपस्विनी, प्रखंड समन्वयक अमन कुमार, अभिषेक कुमार, नीलू कुमारी, पिंकी कुमारी, नीतू कुमारी, संगीता कुमारी, रिंकी कुमारी, अर्चना कुमारी, गरिमा सिंह, सांत्वना कुमारी सहित अन्य मौजूद थी.कन्या उत्सव में जन्मजात कन्या व उनकी माताएं हुई सम्मानित
असरगंज : प्रखंड के अमैया पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-01 पर महिला सुपरवाइजर आभा सिंह की उपस्थिति में कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 0 से 3 माह की जन्मजात कन्या एवं उनकी माताओं को सम्मानित किया गया. सुपरवाइजर आभा सिंह ने नवजात कन्या की माता को सम्मानित करते हुए कहा कि आज के समय में बेटी बेटा से कम नहीं है. मौके पर सेविका गीता कुमारी, किरण कुमारी एवं स्मिता कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

