19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी बूथों पर होगी वेबकास्टिंग, प्रेक्षक की मौजूदगी में इवीएम का होगा रेंडमाइजेशन

सभी बूथों पर होगी वेबकास्टिंग, प्रेक्षक की मौजूदगी में इवीएम का होगा रेंडमाइजेशन

तारापुर. तारापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारियां जोर पकड़ ली है. क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक कर्मवीर शर्मा लगातार चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं और निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि चुनाव आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए.

विधानसभा क्षेत्र के 60 बूथों पर तैनात होंगे माइक्रो ऑब्जर्वर

निर्वाची पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने बताया कि प्रेक्षक के निर्देशानुसार मतदान के दिन पार्टी मिलान कार्य चुनाव आयोग से प्राप्त चेकलिस्ट के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था, सेक्टर, माइक्रो ऑब्जर्वर तथा रिपोर्टिंग से जुड़ी सभी गतिविधियों की समय पर सूचना दी जानी अनिवार्य होगी. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के 60 बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की जाएगी और सभी बूथों पर वेबकास्टिंग होगी. 4 नवंबर को आदर्श उच्च विद्यालय के प्रांगण में पार्टी मिलान और 5 नवंबर को आरएस कॉलेज से पार्टी डिस्पैच की जाएगी. मतदान दिवस पर 50 बसों का उपयोग होगा, प्रत्येक बस पर एक प्रभारी की नियुक्ति की जायेगी जो यह सुनिश्चित करेगी कि सभी मतदानकर्मी समय पर अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच जाएं.

प्रेक्षक की मौजूदगी में इवीएम का होगा रेंडमाइजेशन

ईवीएम कमिश्निंग 27 और 28 अक्टूबर को होने की संभावना है. प्रेक्षक की मौजूदगी में ईवीएम का रेंडमाइजेशन किया जाएगा. 24 अक्टूबर को बैलेट पेपर प्राप्त हो जाएगा. सभी राजनीतिक दलों को चुनावी कार्यक्रमों की सूचना दे दी गई है. प्रेक्षक ने बैठक के दौरान बताया कि सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की सूची तैयार कर ली गई है. इन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कराया जाएगा. प्रेक्षक ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, एसएचओ सहित एसडीओ और एसडीपीओ स्तर के अधिकारी बूथों का निरीक्षण करेंगे. ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel