15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पंचायत के वार्ड 10 में जलजमाव व अतिक्रमण बनी मुसीबत

पानी में डूबे गड्ढों के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं.

संग्रामपुर ————————– नगर पंचायत संग्रामपुर के वार्ड संख्या 10 चंदनिया गांव में काली मंदिर जाने वाले मुख्य सड़क की स्थिति दिनों दिन बदतर होती जा रही है. सड़क के दोनों ओर अतिक्रमणकारियों के कब्जे, मवेशियों के बांधे जाने और नाला निर्माण कार्य नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाले का वर्षों से जीर्णोद्धार नहीं होने और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़क पर हो रहा जलजमाव लोगों के लिये अलग मुसीबत बना हुआ है. स्थानीय निवासी मुकेश कुमार, अमर बिंद, चंदन कुमार, संजय बिंद सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि ने बताया कि बरसात के मौसम में यह सड़क तालाब का रूप ले लेती है. जिससे राहगीरों को पार करना किसी चुनौती से कम नहीं होता. पानी में डूबे गड्ढों के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होती है, क्योंकि इसी मार्ग से होकर बच्चे मध्य विद्यालय चंदनिया पढ़ने जाते हैं. लोगों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने कई बार अंचल अधिकारी को आवेदन दिया है. साथ ही सड़क और नाले को अतिक्रमण मुक्त करवाने तथा नाले के निर्माण की मांग की है, लेकिन अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. घरों और नाले का पानी सड़क पर सालों भर जमा रहता है. वहीं सड़क के किनारे मवेशी बांधने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द नाला निर्माण कार्य शुरू कराने और अतिक्रमण हटाने की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel