11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलजमाव व जर्जर सड़क नगर पंचायत की निशानी

जलजमाव व जर्जर सड़क नगर पंचायत की निशानी

संग्रामपुर. नगर पंचायत, संग्रामपुर के गठन के ढाई साल बीत जाने के बाद भी यहां के वार्डों में विकास नहीं दिख रहा है. जलजमाव व जर्जर सड़क नगर पंचायत की मुख्य पहचान बन गई है. मुख्य बाजार वार्ड संख्या 4 में बैंक ऑफ इंडिया शाखा से लेकर अस्पताल चौक तक सड़क गड्ढे में तब्दील है. नतीजतन हल्की बारिश में भी सड़क पर जलजमाव हो जाता है और छोटे-बड़े वाहनों के साथ ही आम राहगीरों को भी चलने में काफी परेशानी होती है.

नगर पंचायत बनने के बाद लोगों के उम्मीदों पर फेरा पानी, विकास कार्य ठप

नगरवासियों की मानें तो नगर पंचायत बनने के बाद उम्मीद थी कि शहरी तर्ज पर क्षेत्र का विकास होगा, सड़कें दुरुस्त होंगी, जलजमाव और पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी. लेकिन स्थिति पहले से और भी बदतर हो चुकी है. नगर पंचायत की एक मात्र उपलब्धि सफाई ही है. वहीं वार्ड संख्या 10 स्थित वैष्णवी चैती दुर्गा मंदिर परिसर और अंबेडकर चौक पर लगे हाई मास्ट लाइट कई दिनों से खराब हैं और अन्य वार्डों में लाइटें बंद पड़ी है. संग्रामपुर बाजार और लगभग सभी वार्डों में नाले टूट चुके हैं. जिससे नाला का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. वार्ड 10, 11 और 12 के अलावा लक्ष्मीपुर और चंदनिया गांव की गलियां भी बारिश के पानी से जलमग्न है. हालात ऐसे हैं कि स्कूली बच्चों को जलजमाव एवं कीचड़युक्त सड़क के बीच सड़क पार करना पड़ता है.

नगर पंचायत से अच्छा था ग्राम पंचायत

स्थानीय निवासी पंकज केशरी, गौरव केशरी, सतीश कुमार, अमरनाथ केशरी, मुकेश कुमार, उदय सिंह, गौरीशंकर केशरी और वार्ड पार्षद कुमारी दीपिका ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है. नगर पंचायत के अधिकारी और जनप्रतिनिधि के बीच आपसी समन्वय की कमी से विकास कार्य अधर में लटका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel