जमालपुर. गंगा का जलस्तर स्थिर रहने के बावजूद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रखंड के सिंघिया, पड़हम, इंदरुख पश्चिमी, इटहरी और रामपुर कलान पंचायत में बाढ़ कहर बरपा रहा है. जिसके कारण प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है. वहीं डकरा नाला पंप हाउस तक बाढ़ का पानी पहुंचने से कामकाज ठप हो गया है.
डकरा नाला पंप हाउस तक पहुंचा बाढ़ का पानी कामकाज बंद
बाढ़ का पानी निचले इलाके में फैल चुका है. जिसके कारण डकरा नाला नहर परियोजना के लिए जिस क्षेत्र में पंप हाउस का निर्माण किया जा रहा है, वहां भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिसके कारण वहां कामकाज पूरी तरह बंद हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पहले ही आवासीय मकान के नजदीक तक पंप हाउस के निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई कर दी गई थी. अब जबकि गंगा का पानी पंप हाउस क्षेत्र में प्रवेश कर गया है तो कटाव की संभावना को लेकर इन आवासीय मकान में रहने वाले लोगों की नींद उड़ गई है. ऐसे में लोग अपना घर-मकान छोड़कर बाहर शरण लेने को मजबूर हो गये हैं. यदि ऐसी ही स्थिति कुछ दिन और बनी रही तो पंप हाउस के बगल वाले मकान के जमीनदोज होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

