संग्रामपुर. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत संग्रामपुर में मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्वीप अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली गई. जबकि पोषण अभियान का भी शुभारंभ किया गया. रैली की शुरुआत प्रभावती हाई स्कूल से हुई जो क्षेत्र भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंच कर समाप्त हुई. रैली में मतदाताओं को शपथ दिलाकर जागरूकता संदेश दिया गया. जबकि पोषण अभियान का शुभारंभ सीडीपीओ अमन कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर कुपोषण से लड़ने और पोषण संबंधी छह मुख्य थीम पर विस्तार से जानकारी दी गई. ताकि लोगों को संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया जा सके. इन दोनों आयोजनों के माध्यम से संग्रामपुर प्रखंड में एक ओर जहां मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया, वहीं दूसरी ओर पोषण अभियान के जरिए समाज में स्वास्थ्य और कुपोषण मुक्त भविष्य की ओर कदम बढ़ाया गया. मौके पर बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, महिला पर्यवेक्षिका नूतन कुमारी सहित पोषक क्षेत्र की सेविका एवं सहायिका मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

