मुंगेर विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शहर से लेकर गांव तक, कॉलेज से लेकर स्कूल तक रैली, रंगोली, पौधारोपण व शपथ कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. स्वीप कोषांग की ओर से शुक्रवार को बैजनाथ उच्च विद्यालय तथा टॉउन उच्च विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सुनिरा प्रसाद, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुकन्या एवं स्वीप आईकॉन मुंगेर श्रृजा सेन गुप्ता द्वारा पौधारोपण किया गया. साथ ही विद्यालय में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिका, अभिभावक तथा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को चुनाव में मतदान करने का शपथ दिलाया. इधर जीविका समुह द्ववारा जिले भर में मतदाता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान दीदियों ने रंगोली बनाकर, हाथों में मेहंदी लगाकर और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के महत्व को रेखांकित किया. रंगोली के माध्यम से उन्होंने पहले मतदान, फिर जलपान, शतप्रतिशत मतदान हमारा अभिमान जैसे नारे उकेरे और लोगों से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की. मुंगेर जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इस तरह के अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में लोकतांत्रिक जागरूकता बढ़ेगी और वे आत्मविश्वास से मतदान केंद्रों तक पहुंचेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

