संग्रामपुर. नगर पंचायत संग्रामपुर के वार्ड संख्या-12 स्थित बस स्टैंड परिसर में बुधवार को स्थानीय लोगों ने जर्जर यात्री शेड की मरम्मत को रूकवा दिया व नया यात्री शेड बनाने की मांग पर अड़े रहे. वहीं शेड की मरम्मत करने पहुंचे मजदूरों को काम करने से रोक दिया व वापस लौटा दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्री शेड काफी पुराना व जर्जर हो गया है. छत के कई हिस्सों में छड़ें बाहर निकल गयी है. कभी भी धरासायी हो सकती है. ऐसे में केवल मरम्मत कराने से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी. मौके पर मौजूद धर्मेंद्र यादव, सुकेश दास, सिंटू कुमार, गोपी साह, सुनील कुमार ने कहा कि बस स्टैंड पर बुनियादी सुविधाओं की कमी है. यहां शौचालय व पेयजल की व्यवस्था नहीं है. यात्रियों को मजबूरी में दुकान के पीछे शौच के लिए जाना पड़ता है. पीने के लिए उन्हें बोतल बंद पानी खरीदना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन पहले जर्जर यात्री शेड को तोड़कर नये सिरे से निर्माण कराए. साथ ही पेयजल व शौचालय की भी समुचित व्यवस्था कराये. जब तक नया शेड व अन्य सुविधाओं का काम शुरू नहीं होता, तब तक वे किसी भी प्रकार की मरम्मत कार्य नहीं होने देंगे. फिलहाल यात्री शेड मरम्मत बाधित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

