जमालपुर. शुक्रवार से 12367/12368 अप/डाउन भागलपुर-आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन आरंभ हो जायेगा. जिसे 10 दिनों से रद्द कर दिया गया था. जानकारी में बताया गया कि पूर्व रेलवे मुख्यालय कोलकाता द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए 10 दिनों से विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 27 फरवरी तक के लिए कैंसिल कर दिया गया था. वहीं 28 फरवरी शुक्रवार से इस ट्रेन का परिचालन आरंभ हो जाएगा. उल्लेखनीय है कि विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस भागलपुर जमालपुर किऊल रेल खंड का सर्वाधिक लोकप्रिय ट्रेन है.
16 घंटे अनिश्चित विलंब से पहुंची ब्रह्मपुत्र मेल
जमालपुर. क्यूल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर गुरुवार को डाउन रूट की कई ट्रेनों का परिचालन विलंब से होता रहा. 20502 डाउन आनंद विहार-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी लगभग ढाई घंटे लेट चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय पूर्वाह्न 11:05 बजे है, परंतु ट्रेन अपराह्न 13:25 बजे पहुंची. इससे पहले बुधवार की संध्या 17:58 बजे जमालपुर पहुंचने वाली 15657 डाउन दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल लगभग 16 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर गुरुवार पूर्वाहन 11:30 बजे पहुंची थी. इसके अतिरिक्त भी कई अन्य डाउन रूट की ट्रेन का परिचालन भी विलंब से हुआ. 15098 डाउन जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 7:59 बजे के बजाय 12:25 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 15744 डाउन भटिंडा-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस निर्धारित समय 3:50 बजे के बजाय 8:30 बजे जमालपुर आई.बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त
जमालपुर. सदर मुंगेर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विक्रम कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को धावा दल द्वारा अभियान चलाकर बाल श्रम के विरुद्ध जांच की गयी. इस दौरान नया रामनगर थाना अंतर्गत एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया. श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. बाल श्रम एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियम) अधिनियम 1986 के तहत नियोजन के विरुद्ध संबंधित थाना में प्राथमिक की दर्ज की जा रही है. जबकि विमुक्त बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति मुंगेर के समक्ष भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है