जमालपुर. डीसीएलआर अनु कुमार ने कहा है कि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत आगामी 21 अगस्त तक सभी जायज मतदाताओं के दस्तावेज को अपलोड करें. अन्यथा कार्रवाई निश्चित है. वे मंगलवार को नगर परिषद के सभागार में आयोजित बीएलओ और सुपरवाइजर की बैठक को संबोधित करते हुए कही. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम और बीडीओ डॉ प्रभात रंजन मौजूद थे. डीसीएलआर ने स्पष्ट कहा कि कुछ बीएलओ का परफॉर्मेंस संतोषप्रद नहीं है. उन्हें अपेक्षाकृत अधिक काम करना जरूरी है. ऐसे बीएलओ के प्रति उन्होंने गहरी नाराजगी प्रकट की. उन्होंने कहा कि कुछ बीएलओ अच्छा काम कर रहे हैं. बिहार में चल रहे सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है. इतना ही नहीं माननीय सर्वोच्च न्यायालय भी इस मामले में नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में एक छोटी सी भूल परेशानी का कारण बन सकता है. इसलिए यह आवश्यक है कि अगले तीन दिनों के अंदर सभी अवैध मतदाताओं के दस्तावेज को हर हालत में अपलोड कर दें. चाहे इसके लिए आपको रात में भी काम करना पड़े तो रात में भी काम करें. परंतु इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस बीएलओ का कार्य अपूर्ण पाया जाएगा. उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए मुख्यालय को लिखा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

