13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ पर्व के दौरान महिला के गले से सोने का चेन उड़ाने वाली यूपी की महिला गिरफ्तार

छठ पर्व के दौरान महिला के गले से सोने का चेन उड़ाने वाली यूपी की महिला गिरफ्तार

मुंगेर. छठ पर्व की भीड़ में महिला एवं बच्चों के गले से जेवरात उड़ाने के मामले में मंगलवार की सुबह भीड़ ने एक महिला को एक महिला श्रद्धालु के गले से सोने का चेन काटते पकड़ कर कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ी गयी महिला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली है. इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा निवासी राहुल राज पूरे परिवार के साथ मंगलवार की सुबह छठ पर्व को लेकर उदयमान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए बबुआ घाट गया था. सुबह लगभग 7:30 बजे वह परिवार के साथ लौट रहे थे, बबुआ घाट काली मंदिर के समीप उसकी पत्नी मुस्कान कुमारी को अचानक आभास हुआ कि कोई उसके गले से सोने का चेन काट रहा है. उसने हल्ला किया तो भीड़ ने रंगे हाथ एक महिला को पकड़ा. जबकि सोने की चेन कटने के बाद सड़क कर गिर गयी थी, जिसे भीड़ ने बरामद कर लिया. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची तो भीड़ ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. महिला पुलिस ने जब उसकी तालाशी ली तो उसके पास से एक सोने की चकती बरामद हुई. गिरफ्तार महिला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी रमेश चमार की पत्नी जयवती देवी है. राहुल राज के बयान पर उसके खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार महिला उच्चका ने भीड़ में महिला व बच्चों के गले से सोने-चांदी के जेवरात कटिंग कर चोरी करने की बात को स्वीकार किया है. उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसके साथ पूरी टीम है. जो छठ पर्व के दौरान विभिन्न गंगा घाटों पर भीड़ में मिलकर बच्चों व महिलाओं के गले से सोने-चांदी के जेवरात उड़ाने का काम कर रही थी. हालांकि गिरफ्तार महिला से सही जानकारी नहीं मिलने के कारण अन्य महिला उच्चकाें की गिरफ्तारी अबतक नही हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel