तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के धोबई पंचायत में शनिवार को एक अज्ञात वृद्ध का शव बरामद किया गया. शव बरामदगी की सूचना मिलते ही तारापुर थाना के एसआई सुबंता कुमारी और एसआइ अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव की पहचान में जुट गये. इस संबंध में बताया गया कि डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि धोबई कांवरिया पथ के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. मृतक की उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है. वह धोती-कुर्ता पहने हुए है तथा गले में आसमानी रंग का नया गमछा है. शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

