बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकाल कर घर जा रहा था राजवीर
फोटो संख्या –फोटो कैप्शन – इमेजिंग तस्वीर
प्रतिनिधि, मुंगेरशहर के बेकापुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाजार ब्रांच के सामने से गुरुवार को उचक्के बाइक के हैंडल से रुपये वाला थैला छीन कर फरार हो गये. नयारामनगर थाना क्षेत्र के पनियालाचक पाटम निवासी राजवीर बैंक से डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर घर जाने के लिए बाइक घुमा रहा था. इसी दौरान उचक्कों ने घटना को अंजाम दिया. राजवीर के खाते में उसके दोस्त के भाई आर्या कौशिक ने चेन्नई से डेढ़ लाख रुपये भेजा था. दोस्त को देने के लिए वह एसबीआइ बाजार ब्रांच में रुपये की निकासी करने गया. उसने खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाले और थैले में रखा. बैंक गेट के सामने मुख्य सड़क किनारे खड़ी अपनी बाइक में थैला टांगा और बाइक घुमाने लगा. इसी दौरान एक उचक्का तेजी से उसकी बाइक में टंगे थैले पर झपट्टा मार दिया और पहले से स्टार्ट बाइक पर बैठकर अपने साथियों के साथ विजय चौक की ओर भाग निकला. युवक अपनी बाइक छोड़कर उचक्कों की बाइक के पीछे हल्ला करते हुए दौड़ा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की और उचक्के भाग निकले.
उचक्के बैंक के अंदर से ही युवक पर रखे थे नजर
पीड़ित राजवीर ने बताया कि जब वह बैंक पहुंचा, तो काउंटर पर कैशियर नहीं थे. काफी इंतजार करने के बाद अपराह्न करीब 2:30 बजे काउंटर पर कर्मी आया, तो वह लाइन में लगा. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जब जांच की गयी, तो उसमें दिखा कि तीन उचक्के राजवीर पर बैंक के अंदर से ही नजर गड़ाये हुए थे. लाइन में भी एक उचक्का उसके पीछे खड़ा दिखायी पड़ रहा है. जब वह रुपये लेकर निकला और बाइक के हैंडल में थैला टांग कर बाइक घुमाने का प्रयास किया, तो एक युवक झपट्टा मार कर रुपये वाला थैला लेकर पहले से स्टार्ट अपाची बाइक पर बैठे अपने दो साथियों के साथ विजय चौक की ओर भाग निकला.
कहते हैं कोतवाली थानाध्यक्ष
कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम बैंक गयी और सीसीटीवी फुटेज खंगाला. बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पीड़ित के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस उचक्कों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

