हवेली खड़गपुर.खड़गपुर थाना क्षेत्र के खास बाजार में रविवार को ठगी का मामला सामने आया है. दो युवकों ने एक दुकानदार को बातों में उलझाकर दस हजार रुपये नकद लेकर चंपत हो गया. घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. जानकारी के अनुसार खास बाजार स्थित एक दुकान पर दो अज्ञात युवक आयरन खरीदने के बहाने पहुंचा. सामान देखने के दौरान उन्होंने दुकानदार से पांच रुपए का खुल्ला मांगते हुए बातचीत में उलझा लिया. दुकानदार के मुताबिक दोनों युवक बेहद चतुराई से बातों में ऐसा मशगूल करते रहे कि उन्हें शक होने का कोई मौका ही नहीं मिला. इसी बीच उनमें से एक युवक ने काउंटर पर रखे लगभग दस हजार रुपए नकद उठा लिया और दोनों तुरंत दुकान से निकलकर फरार हो गया. दुकानदार ने बताया कि दोनों आरोपी स्प्लेंडर बाइक बीआर-10एएम-0813 से आया था. घटना के बाद दुकानदार ने पुलिस को कॉल किया और थाने में आवेदन दिया. इधर सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. पुलिस अब बाइक नंबर और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस ने जल्द ही दोनों ठगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

