बरियारपुर. बरियारपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात और रविवार की सुबह दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी. पहली घटना में शकहरा टोला निवासी महेश मंडल के 24 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की मौत हो गयी. बताया गया कि रोहित अपने घर में सो रहा था, तभी एक विषैला सर्प उसे डंस गया. गंभीर अवस्था में परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजन लगातार चीख पुकार कर रोते रहे. दूसरी घटना रतनपुर की है, जहां करुण दास के 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार शनिवार की शाम ऋषिकुंड फॉल्ट से रतनपुर जाने वाले सड़क मार्ग के बीच बनी पुलिया के समीप बाढ़ के पानी में स्नान करने गया. नहाते समय वह अचानक पानी में डूब गया. रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने मृतक का शव पानी में तैरता हुआ देखा और तुरंत इसकी जानकारी परिजनों व पुलिस को दी. इन दोनों घटनाओं ने पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा फैला दिया. गांव के लोग घटनास्थल पर जुटकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने में व्यस्त रहे. घटना के बाद बरियारपुर पुलिस ने दोनों मृतकों के शव अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल मुंगेर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों घटनाओं ने ग्रामीणों को गहरे शोक में डुबो दिया है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

