13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की गाय व टोटो के साथ दो चोर गिरफ्तार

चोरी की गाय व टोटो के साथ दो चोर गिरफ्तार

मुंगेर. दो अलग-अलग स्थानों से हुई गाय व टोटो चोरी मामले का मुफस्सिल थाना पुलिस ने उद्भेदन करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया. जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर गांव निवासी गौरव कुमार एवं मिथुन कुमार है. जिसके पास से चोरी गयी गाय, टोटो व टोटो की चार बैट्री भी पुलिस ने बरामद किया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि तौफिर निवासी राजेश यादव ने बथान से गाय चोरी कर ली गयी थी. जबकि चकहासिम निवासी मो.फारूक ने टोटो चोरों ने चोरी कर लिया था. दोनों ने इसको लेकर थाने में लिखित शिकायत किया. जिस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. अनुसंधान के क्रम में तौफिर निवासी गौरव कुमार की संलिप्तता मिली. जिसे मंगलवार की रात गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से गाय व टोटो बरामद किया गया था. गौरव की निशानदेही पर ही चोरी की घटना में शामिल दूसरा चोर मिथुन कुमार को बुधवार कि सुबह तौफिर से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चोरी का चार टोटो का बैटरी पुलिस ने बरामद किया. दोनों चोर को बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel