मुंगेर :
उत्पाद थाना मुंगेर की टीम ने शुक्रवार को धरहरा थाना क्षेत्र के कोलकाली क्षेत्र में छापेमारी कर बाइक सवार दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने 10 लीटर महुआ शराब जब्त की. उत्पाद थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज जमालपुर नयागांव निवासी कुंदन कुमार और रामपुर निवासी मनीष कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया. जबकि बाइक को जब्त कर ली गयी है. वहीं उत्पाद थाना की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर शराब के नशे में चार युवकों को गिरफ्तार किया. शराब के नशे में गिरफ्तार राजेश, मो.इमरान, राज कुमार और मिथिलेश कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

