15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एएनसी जांच में मिली एचआरपी की दो गर्भवती

Two pregnant women of HRP found in ANC examination

मुंगेर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल में में मंगलवार को एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहां गर्भवतियों के विभिन्न प्रकार की जांच की गयी. जिसमें हाई रिस्क प्रेग्रेंनसी की दो गर्भवती मिली. परिवार नियोजन परामर्शी योगेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को एएनसी जांच शिविर में कुल 71 गर्भवतियों का प्रसव पूर्व जांच डॉ निधि द्वारा किया गया. जिसमें गर्भवतियों का बीपी, सुगर, वजन, हाईट सहित अन्य जांच किया गया. इस दौरान हाई रिस्क प्रेग्रेनेंसी की दो गर्भवती मिली. जिसका सभी जांच दोबारा किया गया. उन्होंंने बताया कि एचआरपी वाली गर्भवतियों पर विशेष नजर रखी जानी है. जिसे लेकर ऐसी गर्भवतियों को विशेष चिकित्सीय सलाह दिया गया है. वहीं दोबारा 15 दिसंबर को लगने वाले एएनसी जांच शिविर में एचआरपी की गर्भवतियों की जांच की जायेगी. इसके अतिरिक्त संबंधित गर्भवति के क्षेत्र की आशा को उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित आश्वासन कार्यक्रम के तहत गर्भवतियों के लिये प्रत्येक माह तीन बार एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रत्येक माह 9, 15 और 21 तारीख को एएनसी जांच शिविर का आयोजन प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel