14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट में दो जख्मी, आधा दर्जन गिरफ्तार

आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट में दो जख्मी, आधा दर्जन गिरफ्तार

दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध आरोप-प्रत्यारोप का आरोप लगाते हुए 13 लोगों पर दर्ज कराई प्राथमिकी हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुलुकटांड गांव में मंगलवार को आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. जबकि दोनों पक्षों ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर एक दूसरे के विरुद्ध 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आधे दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया. प्रथम पक्ष के बद्री मंडल ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि मुन्ना मंडल का पुत्र सूरज मंडल शराब पीकर गाली-गलौज करने लगा. जब मना किया तो मुन्ना मंडल व उसकी पत्नी उषा देवी, काजल देवी, सूरज मंडल, गोविंद मंडल, मिथुन मंडल तथा मुन्नी देवी ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं द्वितीय पक्ष की ओर से उषा देवी ने भी थाना में आवेदन देकर बताया कि बद्री मंडल का पुत्र छोटू मंडल शराब के नशे में घर में घुस आया और गाली-गलौज करने लगा. विरोध किया तो छोटू मंडल, गीता देवी, गौतम मंडल, बद्री मंडल, नीतू देवी तथा रंजन देवी सभी डायन कहते हुए मारपीट कर घायल कर दिया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए 13 लोगों पर प्राथमिकी की है. वहीं खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आधे दर्जन आरोपी मिथुन मंडल, सूरज कुमार, उषा देवी, गोविंद कुमार, गौतम कुमार तथा छोटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel