तारापुर
तारापुर प्रखंड क्षेत्र के लखनपुर निवासी ई-रिक्शा चालक विभीषण कुमार की सूझबूझ और सतर्कता से सोमवार को बैटरी चोरी करने वाले दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया. जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. ई-रिक्शा चालक विभीषण कुमार ने बताया कि वह अपने बहनोई श्याम कुमार मंडल के तारापुर प्रखंड के लखनपुर स्थित घर के आगे ई-रिक्शा खड़ा कर अंदर गया था. आधे घंटे बाद जब वह लौटा तो देखा कि उसका ई-रिक्शा गायब है. जिसके बाद गाड़ी की तलाश की गयी. इस दौरान उसने देखा कि रामपुर की ओर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक कुछ सामान लेकर जा रहे हैं. कमरगामा पैक्स गोदाम के आगे नहर समीप दोनों संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पहुंचे तो उसने और अन्य ग्रामीणों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान दोनों युवक घबराकर भागने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा दोनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम रामपुर निवासी हसन और अशफाक बताया. वहीं जब दोनों से ई-रिक्शा के बारे में पूछा गया तो उनकी निशानदेही पर ग्रामीणों ने नहर के पास ही ई-रिक्शा बरामद किया, लेकिन उसमें बैट्री नहीं थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर तारापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उनकी निशानेदही पर नहर किनारे से चोरी की गई बैटरी भी बरामद कर ली. थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि दोनों चोरों के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

