हवेली खड़गपुर. प्रखंड क्षेत्र के बड़ी तिलवरिया गांव में रविवार को आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार बड़ी तिलवरिया गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इस मारपीट में एक पक्ष से रंजीत प्रसाद सिंह तथा दूसरे पक्ष से प्रताप सिंह घायल हो गए. परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल रंजीत प्रसाद सिंह को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

