हवेली खड़गपुर हवेली खड़गपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने वहां लगे दो जनरेटर की बैटरी चोरी कर ली. स्वास्थ्य केंद्र में जेनरेटर की सेवा दे रहे आउटसोर्स अभिकर्ता रामानंद सिंह ने बताया कि वह खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आउटसोर्स के तहत दो जनरेटर 63 और 30 केवी का चलाता है. सोमवार की रात्रि बिजली रहने के कारण जनरेटर सेट बंद कर सोने चला गया. सुबह जब वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो देखा की तो देखा दोनों जनरेटर से बैटरी की चोरी कर ली गई. उन्होंने बताया कि बैटरी की कीमत लगभग 20 हजार है. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार ने बताया कि अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल के पीछे लगे जनरेटर के बैटरी के चोरी की घटना की जानकारी मिली है. अस्पताल भवन के पीछे होने के कारण चोरी हुयी है. इसे लेकर सुरक्षाकर्मियों से भी पूछा गया है. साथ ही सुरक्षाकर्मियों को सजग होकर कार्य करने का निर्देश दिया है. वही इसे लेकर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

