23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तारापुर विधान सभा से दो एवं जमालपुर से एक अभ्यर्थी ने किया नामांकन

विधानसभा से पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने जहां एआईएमआईएम से एनआर कटाया है.

मुंगेर विधानसभा में आज खुलेगा नामांकन का खाता

मुंगेर

———————-

प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन का रफ्तार अब तक नहीं पकड़ सकी है. मुंगेर विधानसभा से छठे दिन बुधवार को भी नामांकन का खाता नहीं खुल पाया. जबकि जमालपुर विधानसभा के लिए एक और तारापुर विधानसभा के लिए दो अभ्यर्थियों ने अपने नामजदगी के पर्चें भरे. इधर तारापुर विधानसभा से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जमालपुर विधानसभा से विधायक अजय कुमार सिंह एवं मुंगेर विधानसभा से पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन व अविनाश कुमार विद्यार्थी सहित जदयू व भाजपा उम्मीदार ने आज एनआर कटाया है.

मुंगेर विधानसभा में नहीं खुला नामांकन का खाता

मुंगेर विधानसभा के लिए अब तक एक भी प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं कराया है. लेकिन अब तक कुल 12 लोगों ने एनआर कटाया है. इस विधानसभा से पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने जहां एआईएमआईएम से एनआर कटाया है. वहीं राजद से अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव एवं भाजपा से कुमार प्रणय ने एनआर कटाया है. कल से इस विधानसभा के लिए नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों की होड़ लग जायेंगी.

जमालपुर विधानसभा से एक प्रत्याशी ने कराया नामांकन

जमालपुर विधानसभा से बुधवार को एक प्रत्याशी जॉनी कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सदर के समक्ष दाखिल किया. इसके साथ ही जमालपुर विधानसभा से नामांकन कराने वाले प्रत्याशी की संख्या दो गयी है. इधर इस विधानसभा के लिए छठे दिन कुल पांच लोगों ने नाजिर रसीद कटाया. जिसमें जमालपुर के विधायक अजय कुमार सिंह ने कांग्रेस पार्टी से एनआर कटाया है. वहीं पूर्व आईएएस अधिकारी ललन जी ने जनसुराज पार्टी से नाजिर रसीद कटाया है. जबकि अरूण पासवान, कपिलदेव दास, राजेश कुमार झा ने भी एनआर कटाया है. अब तक कुल 18 लोग नाजिर रसीद कटा चुका है. जिसमें मात्र 2 प्रत्याशी ने नामांकन कराया है.

तारापुर से एक महिला प्रत्याशी सहित दो कराया नामांकन

तारापुर विधानसभा से बुधवार को दो प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये. जिसमें एसयूसीआई पार्टी से भरत मंडल एवं प्रियंका चौहान शामिल है. इसके साथ ही नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों की संख्या चार हो गयी है. जबकि बुधवार को कुल 5 लोगों ने एनआर कटाया है. भाजपा प्रत्याशी के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नाजिर रसीद कटाया है. जबकि संग्रामपुर कहुआ के दीपक कुमार, लखनपुर की बुलबुल कुमारी, हवेली खड़गपुर के महादेवपुर निवासी सुखदेव यादव और संग्रामपुर के पृथ्वीचक निवासी राकेश कुमार ने अनुमंडल कार्यालय के नजारत शाखा में एनआर कटाया. इस दौरान अनुमंडल परिसर में उम्मीदवारों के समर्थकों की उपस्थिति देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel