18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात से एक युवक समेत दो गाय की मौत, दो जख्मी

वज्रपात से एक युवक समेत दो गाय की मौत

हवेली खड़गपुर

मंगलवार को बारिश के साथ हुई वज्रपात से प्रखंड के मुरादे गांव निवासी एक युवक समेत दो गाय की मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया और नवरात्रि का त्योहार मातम में बदल गया. जबकि दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

जानकारी के अनुसार मुरादे गांव निवासी ललन यादव का 18 वर्षीय पुत्र अतीश कुमार बारिश से बचने के लिए घर के समीप ही इमली के पेड़ के नीचे खड़ा था. तभी वज्रपात होने से अतीश उसकी चपेट में आ गया. इसके बाद परिजनों ने अतीश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक ललन यादव का इकलौता पुत्र था. जबकि एक पुत्र की मौत पूर्व में कुत्ता काटने से हो गई थी. वहीं दो अन्य युवक राजेश और सौरभ भी पेड़ के नीचे खड़ा था. वह भी वज्रपात की चपेट में आकर जख्मी हो गया. इधर प्रमोद यादव के दो गाय की भी मौत हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ प्रियंका कुमारी और सीओ संतोष कुमार सिंह अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया. वहीं मुरादे पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी ने मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ देने की बात कही. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel