प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर नगर के संत टोला स्थित शमशेर बाबू मेमोरियल हॉस्पिटल में सोमवार को पूर्व श्रम मंत्री स्व शमशेर जंग बहादुर सिंह की तीसरी पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पूर्व मंत्री के पौत्र हर्षवर्धन सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिप अध्यक्ष सायरा बानो मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी. जबकि बेलहर कॉलेज के प्राचार्य प्रो सतीरमण सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. सायरा बानो ने कहा कि शमशेर बाबू द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अनेक कार्यों को गिनाया और कहा कि वे ईमानदार और सच्चाई के प्रति समर्पित एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा थे. प्रो सतीरमण सिंह ने कहा कि वे तीन बार विधायक और मंत्री रहते हुए गरीब, पिछड़े, शोषित, दलित, आदिवासी और वंचितों के उत्थान के लिए हमेशा बढ़-चढ़ कर कार्य किया. उन्होंने कई शिक्षण संस्थानों की भी स्थापना की. हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि उनका खड़गपुर में दिये गये अविस्मरणीय योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. मौके पर डा. अशोक कुमार सिंह, नीरज सिंह टप्पू, चिक्कू भीमसरिया, नन्हे सिंह, संजीत ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे. दूसरी ओर नगर के नरेंद्र सिंह महाविद्यालय में भी प्रभारी प्राचार्य गिरिंद्र कुमार सिंह के संयोजन में पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर महाविद्यालय के अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, बिपिन कुमार यादव, तमन्ना सेहर, आशीष आनंद, अर्चना कुमारी, संजीव कुमार, महेन्द्र सिंह, ऋषभ कुमार झा सहित महाविद्यालय के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

