13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासी समाज हमें सतत व संतुलित जीवन जीने की देता प्रेरणा

आदिवासी समाज हमें सतत व संतुलित जीवन जीने की देता प्रेरणा

जमालपुर. ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन कारखाना शाखा, जमालपुर द्वारा संगठन कार्यालय वर्कशॉप रोड में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. समारोह में सर्वप्रथम आदिवासी महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि किया गया. इसके उपरांत संगोष्ठी एवं आदिवासी नृत्य की मनोरम प्रस्तुति की गई. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष मुनेश्वर टुडू ने की. जबकि संचालन उपाध्यक्ष शिवसागर सोरेन एवं प्रमोद दास ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष टूड़ा मुर्मू ने कहा कि आदिवासी समाज केवल हमारे अतीत का गौरव ही नहीं, बल्कि एक सतत एवं संतुलित जीवन जीने की प्रेरणा भी देता है. इसलिए विश्व आदिवासी दिवस हमें याद दिलाता है की विविधता में ही हमारी सच्ची शक्ति और सुंदरता है. कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन सिंह मुंडा ने कहा कि यह दिन दुनिया भर के आदिवासी समुदायों के अधिकारों, सांस्कृतिक परंपराओं और जीवन शैली को समर्पित है. आदिवासी हमारे प्राचीनतम और मूल संस्कृति के प्रतीक हैं. मौके पर दिलीप कुमार खाखा, राजेंद्र राम, जूली मुर्मू और मैसेज खालको ने भी लोगों को संबोधित किया. समारोह में अनिल शरण कुजूर, सुमन कुमार, अजय कुमार रावत, राजेंद्र, बलदेव उरांव, अजय हेंब्रम, रामप्रवेश रजक, सुखलाल बेसरा, पूनम खेस, और रूप रानी बेसरा सहित एससी एसटी संगठन के सैकड़ों कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel