संग्रामपुर संग्रामपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ की गई कार्रवाई में पुलिस ने बालू लदे एक महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्रेलर को जब्त किया. साथ ही ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया. चालक शंभुगंज के बग्घाखास निवासी चंदन कुमार है, जो पूछताछ के क्रम में बताया कि ट्रैक्टर एवं ट्रेलर राणाडीह के प्रिंस शर्मा का है. बताया जाता है कि गश्ती के दौरान पुलिस ने एक ट्रैक्टर एवं ट्रेलर को रोककर तलाशी ली. वाहन पर निबंधन संख्या भी अंकित नहीं था. जबकि ट्रेलर पर बीआर 46जी-3440 नंबर दर्ज था. ट्रेलर पर लगभग 100 सीएफटी पीला बालू लदा हुआ था. बालू के संबंध में जब चालान की मांग की गई तो चालक ने किसी प्रकार का चालान प्रस्तुत नहीं किया और वाहन संबंधी कागजात देने में भी असमर्थ रहा. इस मामले में खान निरीक्षक ने एमएमडीआर अधिनियम के तहत वाहन को जब्त करते हुए वाहन मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई. विदित हो कि क्षेत्र में दिन तो दिन रात के अंधेरे में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चलता है. माना जाता है कि जिस बालू माफियाओं की पुलिस से सांठगांठ नहीं रहती है वैसे बालू कारोबार से जुड़े ट्रैक्टर व ट्रेलर को जब्त कर कार्रवाई की जाती है. जबकि क्षेत्र में रोजाना दर्जनों बालू लदा ट्रैक्टर बिना चालान के धड़ल्ले से बिक्री करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

