तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के कसवा गांव से रविवार की अहले सुबह चोरों ने एक महिंद्रा ट्रैक्टर की चोरी कर ली. चोरों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस मामले में वाहन मालिक द्वारा तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि कसवा गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक सुधाकर कुमार ने अपने घर के आगे ट्रैक्टर को लगाया था. रविवार की सुबह 3 बजे वह ट्रैक्टर चालू होने की आवाज सुनकर जगा. लेकिन घर से निकलने में देरी हो गई और चोर डाला सहित ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. वह बाइक से पीछा करते हुए भागलपुर तक गए. लेकिन ट्रैक्टर नहीं दिखा, हो सकता है कि चोरों द्वारा ट्रैक्टर को दूसरे रास्ते से लेकर चला गया. इसके बाद सुधाकर ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल स्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई. मालूम हो कि इन दिनों लगातार चोरी की घटना घटित हो रही है और पुलिस खुलासा करने में कामयाब नहीं हो पा रही है. बीते दिनों भी दो अलग-अलग मुहल्ले में बंद घर से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

