23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खड़गपुर झील में पर्यटकों को मिलेगी बोटिंग की सुविधा, उप मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

खड़गपुर झील में पर्यटकों को मिलेगी बोटिंग की सुविधा

हवेली खड़गपुर. उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को खड़गपुर झील को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए झील में बोटिंग सुविधा का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने स्वयं सुरक्षा जैकेट पहनकर बोटिंग का आनंद लिया. जहां उनके साथ मुंगेर के भाजपा विधायक कुमार प्रणय एवं तारापुर के पूर्व विधायक राजीव कुमार सिंह भी थे.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि खड़गपुर झील प्राकृतिक सौंदर्य व जैव विविधता से समृद्ध है. इसे पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने में सभी संभावनाओं का लाभ उठाया जायेगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की यह पहल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ पर्यटन व रोजगार के अवसर भी बढ़ायेगी. उन्होंने कहा कि खड़गपुर झील को बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि यह राज्य व देश के पर्यटकों के लिए आकर्षक स्थल बन सके. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे झील की सुंदरता व स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें. इस पहल से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार व नयी संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे. इस दौरान झील में उपलब्ध आठ लोगों की क्षमता वाली इंजन बोट, चार सीटर इंजन बोट, आपातकालीन रेस्क्यू बोट व चार सीटर पैडल बोट की सुविधा का प्रदर्शन किया. पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि झील परिसर में कैफेटेरिया, सनराइज व सनसेट प्वाइंट, पैदल पथ व बैठने की व्यवस्था जैसी सुविधाओं का भी विकास किया जा रहा है. इससे यह स्थल परिवारिक पर्यटन व इको-टूरिज्म का केंद्र बनेगा.

————————

उप मुख्यमंत्री ने खैरा में सुनी पीएम के मन की बात

हवेली खड़गपुर. उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के रमनकाबाद पूर्वी पंचायत में ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात के 129 वें एपिसोड के दौरान तारापुर में शहीद स्मारक के बारे में उल्लेख किया था. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बुनियादी विद्यालय को संवारने व वित्त रहित की समस्या का समाधान किया जायेगा. इसके अतिरिक्त भीमबांध में एकलव्य विद्यालय खोला जायेगा. इसमें 50 प्रतिशत आदिवासी व अन्य 50 प्रतिशत लोगों के बच्चे पढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि हवेली खड़गपुर व तारापुर में एक ही दिन व्यवहार न्यायालय शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel