13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया गंगापार टीकारामपुर गांव, चार घायल

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया गंगापार टीकारामपुर गांव, चार घायल

मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार टीकारामपुर गांव शनिवार की दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया. अंधाधूंध गोलीबारी में दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गये. किसी को बांह में तो किसी को जांघ में गोली लगी है. चारों को बेगूसराय और खगड़िया जिला के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायल नीतीश की गंभीर स्थिति को देखते हुए खगड़िया से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है. इधर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वहां से कई खोखा बरामद किया है. जबकि दो लोगों को हिरासत में लिया है.

शनिवार को अपराह्न 12 बजे नीतीश राय खेती-किसानी का काम कर दियारा से घर लौट रहा था. तभी रूदल राय व उनके पुत्रों ने उसे रोक कर मारपीट शुरू कर दिया. सूचना पर नीतीश के परिजन भी दौड़ कर वहां पहुंचे और मारपीट शुरू हो गयी. जिसके बाद दोनों और से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गयी. जिसमें नीतीश राय, अवधेश राय और उसके पुत्र राजा कुमार एवं दूसरे पक्ष से पिंटू राय गोली लगने से घायल हो गया. सभी को इलाज के लिए खगड़िया और बेगूसराय के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जिसमें नीतीश कुमार को खगड़िया से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना के बाद से गांव में दोनों ओर से तनाव व्याप्त हो गया है, जबकि आम ग्रामीण दशहत में है. घटना का कारण लड़की के साथ छेड़खानी से जुड़ा हुआ है. इधर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कई खोखा बरामद किया. जबकि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

प्रशिक्षु आईपीएस सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि लड़की से छेड़खानी विवाद में दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं. तीनों को खगड़िया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से नीतीश राय को भागलपुर रेफर कर दिया गया है. दूसरे पक्ष से घायल की सूचना अब तक नहीं मिली है. घटनास्थल से कई खोखा बरामद किया गया है. जबकि दो लोग रूदल राय और उसके भाई रवीन राय को हिरासत में लिया गया है. थाना लाकर दोनों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें