मुंगेर साइबर थाना पुलिस ने सोमवार को साइबर ठगी के शिकार तीन व्यक्तियों को सक्रियता एवं तकनीकी दक्षता का इस्तेमाल कर 6 लाख 69 हजार 661 रुपये वापस कराया. रुपये वापस मिलने पर तीनों व्यक्ति का चेहरा खुशी से दमक उठा और साइबर थाना पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया. साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी राकेश रंजन ने बताया कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी निभास कुमार से साइबर ठगों ने ठगी कर लिया था. साइबर ठगों ने स्मार्ट बिजली मीटर अपडेट के नाम पर उनसे 42 हजार 67 रुपये की ठगी कर लिया था. उनके शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त बैंक खाते को होल्ड करा दिया गया. आज सफलतापूर्वक उनको ठगी की गयी राशि वापस दिलाया गया. जबकि बस का ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर 25,999 रुपया के ठगी का शिकार हुए संदलपुर निवासी सुधांशू कुमार को भी ठगी की राशि वापस की गयी. उन्होंने बताया कि जमालपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी जीवन कुमार मंडल से साइबर ठगों ने ऑनलाइन पेंशन अपडेट के नाम पर 6 लाख 1 हजार 595 रुपये की ठगी साइबर अपराधियों ने कर लिया था. मुंगेर साइबर थाना की सक्रियता एवं तकनीकी दक्षता के फलस्वरूप साइबर ठगी के शिकार हुए वादि को सोमवार को उनकी ठगी किये गये 6,01,595 हजार रुपये को सफलतापूर्वक वापस किया. साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराएं. ताकि फ्रॉड पर तुरंत रोक लग सके और खाता होल्ड हो सके. ताकि आपकी ठगी की राशि को सुरक्षित वापस दिलाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

