शीतलपुर गांव के आदर्श राज टीम में निभाएंगे गोलकीपर की भूमिका
मुंगेर. एसजीएफआइ स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मध्य प्रदेश में आयोजित 69 वें राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप अंडर- 14 बिहार टीम के लिए मुंगेर के तीन प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इस पर खिलाड़ियों के परिजनों एवं खेलप्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है. जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनमें इलेवन स्टार मुबारकचक के खिलाड़ी मो वारूण एवं यंग स्टार मुकाबरकचक के मो फैज शामिल हैं. बिहार टीम के गोलकीपर के रूप में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी आदर्श राज का चयन किया गया है. आदर्श राज के दादा सुदर्शन प्रसाद सिंह खुद अपने जमाने के बेहतरीन फुटबॉलर थे. हालांकि उनको वह स्थान नहीं मिल सका, जो एक खिलाड़ी की चाहत रहती है. इसके कारण उन्होंने अपने बड़े बेटे आशुतोष कुमार के पुत्र यानि अपने पोते को फुटबॉल खिलाड़ी बनाने के लिए मेहनत की. सुबह-शाम वे खुद अपने पोते को लेकर आशीर्वाद एकेडमी पहुंचा दिया करते थे. जब तक अभ्यास पूरा नहीं हो जाता था, तब तक वह मैदान में डटे रहते थे. इसके कारण आदर्श एक अच्छा फुटबॉलर बन गया. जब उसका चयन अंडर-14 बिहार टीम के लिए हुआ, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. तीनों खिलाड़ियों के चयन पर जिला खेल पदाधिकारी कमल कुमार, जिला फुटबाल संघ सचिव भवेश कुमार, शारीरिक शिक्षक चंदन कुमार ने हर्ष व्यक्त किया और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

