22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ, पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी दी गयी जानकारी

ग्रोथ मॉनिटरिंग, कुपोषण की पहचान एवं संदर्भन प्रक्रिया, स्वच्छता, हाइजीन तथा सुरक्षित भोजन वितरण की पद्धतियों से अवगत कराया गया.

मुंगेर पोषण भी, पढाई भी कार्यक्रम के तहत आईसीडीएस निदेशालय की ओर से आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से सभी 10 परियोजना प्रखंड स्तर पर प्रारंभ हो गया. प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ ने किया. जबकि बरियारपुर में आईसीडीएस डीपीओ गुंजन मौली ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रशिक्षण में सेविकाओं को पोषणएवं स्वास्थ्य संबधी जानकारी दी गयी. डीपीओ आईसीडीएस ने बताया कि जिले के सभी 10 परियोजना में यह प्रशिक्षण शुरू किया गया है. जो तीन दिनों तक यानी जिले में 17 से 19 नवंबर तक चलेगा. यह प्रशिक्षण सेविकाओं की क्षमता वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि पोषण सेवाओं के साथ प्रारंभिक बाल शिक्षा को मजबूत करना जिले के सभी बच्चों के संतुलित विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है. प्रशिक्षण में सेविकाओं को बताया गया कि 0-6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती एवं छात्री माताओं के लिए पोषण अवश्यक है. ग्रोथ मॉनिटरिंग, कुपोषण की पहचान एवं संदर्भन प्रक्रिया, स्वच्छता, हाइजीन तथा सुरक्षित भोजन वितरण की पद्धतियों से अवगत कराया गया. उनको खेल आधारित शिक्षण की तकनीकें, पूर्व -भाषा एवं पूर्व-गणित कौशल विकसित करने के तरीके, कम लागत वाली शिक्षण सामग्री का निर्माण तथा उपयोग करने, गतिविधि आधारित दैनिक दिनचर्या संचालन की जानकारी दी गयी. सेविकाओं को डिजिटल एवं दस्तावेजीकरण, समुदाय सहभागिता एवं परामर्श, बाल सुरक्षा एवं केंद्र प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel