मुंगेर धरहरा से लौट रहे मालवाहक पिकअप चालक विक्की कुमार से 7 दिसंबर की देर शाम लूटपाट की घटना मामले का सफियासराय थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए इसमें शामिल तीनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटी गयी मोबाइल के साथ ही 6450 रूपया नगद भी बरामद किया. गिरफ्तार तीनों अपराधी सफियासराय थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ सदर अभिषेक रंजन ने बताया कि 7 दिसंबर को पटना जिला के पंचमहला थाना क्षेत्र के पंचमहला निवासी विक्की कुमार ने सफियासराय थाना में आवेदन दिया था. उसमेें उसने बताया था कि वह मालवाहक पिकअप पर गेहूं की बीज धरहरा पहुंचा कर वापस लौट रहा था. इस दौरान सिंघिया चौक से पहले सीएनजी ऑटो से तीन लोग उतरे ओर उसके साथ मारपीट करने लगे. जबकि उससे 5 हजार रूपया एवं उसका मोबाइल भी ले लिया. अपराधियों ने मोबाइल का पासवर्ड एवं यूपीआई का पासवर्ड ले भी लिया और 6 हजार रूपया अपने एक अन्य साथी को ट्रांसर्फर कर दिया. आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सफियासराय थानाध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अनुसंधान शुरू किया. इसी दौरान लूट के शिकार चालक ने नया सिम कार्ड दूसरे मोबाइल में लगाया और फोन पे खोला तो जिसे उसके यूपीआई से पैसा ट्रांसर्फर किया गया था. वह आईडी प्रिंस कुमार के नाम से था. जिसमें फोटो भी आ रहा था. अनुसंधान में पता चला कि यह व्यक्ति सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव निवासी अरूण यादव का पुत्र अजीत कुमार उर्फ अपराधी है. पुलिस को सूचना मिली कि उक्त सीएनजी ऑटो से तीनों अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी मार्ग में ऑटो को रोक कर तीनों को गिरफ्तार किया. इसमें सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया निवासी अजीत कुमार उर्फ अपराधी, जगदंबापुर फरार निवासी वासुदेव यादव का पुत्र छोटू यादव एवं स्व. वकील यादव का पुत्र मिठृ कुमार शामिल है. उसके पास से लूटी गयी मोबाइल, नगद 6450 बरामद किया और घटना के प्रयुक्त उक्त ऑटो को जब्त कर लिया. अजीत पर कई आपराधिक मुकदमा पहले से ही दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

