चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में हुआ कैद, तलाश कर रही पुलिस
मुंगेर. शहर के जुबली बेल चौक बेकापुर स्थित विजय ज्वेलर्स दुकान में गुरुवार की शाम उपभोक्ता बन कर आया एक व्यक्ति ने 12 लाख मूल्य का जेवरात चोरी कर लिए. जो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. इसे लेकर पीड़ित दुकानदार विष्णु कुमार वर्णवाल ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस उस व्यक्ति के शिनाख्त करने में जुट गयी है.बताया जाता है कि गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे एक व्यक्ति विजय ज्वेलर्स दुकान पर पहुंचा. उसने अपने हाथ में रुपयों की गड्डी ले रखी थी. उसने दुकानदार से कहा कि उसकी दीदी का जन्मदिन है, गिफ्ट देना है, लॉकेट टाइप में कुछ दिखाइये. उसने खुद को पीडब्ल्यूडी का स्टाफ बताया. दुकानदार ने लॉकेट, अंगुठी, टॉप वाला बॉक्स उठाया और उसे दुर्गा माता का लॉकेट दिखाया. एक नजर में ही उसने लॉकेट पसंद करते हुए कहा कि कुछ और दिखा दीजिए. दुकानदार बॉक्स अपनी गोद में रख कर कुछ और जेवरात निकालने लगा, इस दौरान वह दुकानदार की गोद में रखे बॉक्स में झुक कर कागज में लपेटे जेवरात एक के बाद एक उठा कर अपने पॉकेट में रखने लगा. दुकानदार को इसकी भनक तक नहीं लगी और उक्त व्यक्ति ने एक हजार रुपये एडवांस देकर वहां से यह कहते हुए निकल गया कि वह बहन को लेकर आयेगा.
जब रात में दुकानदार मिलान करने लगा, तो जेवरात के डब्बे से एक अंगुठी, एक लॉकेट एवं एक टॉप गायब था. जब सीसीटीवी कैमरा देखा तो उसमें वह व्यक्ति डब्बे से जेवरात चोरी करते दिखा. पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली थाने में इसकी लिखित शिकायत की है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि दुकानदार का आवेदन मिला है, प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सीसीटीवी फुटेज से उक्त व्यक्ति की पहचान करने की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

