12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठव्रती व श्रद्धालुओं को घाटों पर नहीं होगी कोई परेशानी : जिलाधिकारी

पर्वों को भक्तिपूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी सजगता

मुंगेर छठ महापर्व को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता में ब्रीफिंग बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बिंदुवार चर्चा की गयी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, एसडीओ सदर कुमार अभिषेक, एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद मुख्य रूप से मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि छठव्रती व श्रद्धालुओं को घाटों पर कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि प्रशासनिक स्तर पर घाटों पर उनकी सुविधा का ख्याल रखते हुए तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि 27 एवं 28 अक्तूबर को छठ महा पर्व निर्धारित है, जबकि 20 अक्तूबर को काली पूजा एवं दीपावली पर्व मनाया जाना है. सभी पर्वों को भक्तिपूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी सजगता और तत्परता के साथ कार्य कर रही है. दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को उनकी ड्यूटी के लिए टास्क निर्धारित किया जा चुका है. डीएम ने निगम प्रशासन को सभी गंगा घाटों पर जमा मिट्टी क उठाव करने, सफाई कराने, गंगा घाटों पर बेरिकेडिंग की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. वहीं सभी छठ घाटों पर रोशनी एवं चेंजिंग रूम की भी समुचित व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने खतरनाक गंगा घाटों को भी चिन्हित करने, घाटों पर बड़े नावों, गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दिन गंगा में निजी नौकाओं के परिचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगी. डीएम ने सभी घाटों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने का सिविल सर्जन ने निर्देश दिया. घाटों पर दलदल की स्थिति से निबटने के लिए अभी से ही सैंड बैग आदि की समुचित व्यवस्था करने करने का भी निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम द्वारा सभी गंगा घाटों का निरीक्षण किया जायेंगा तथा खतरनाक घाटों को चिन्हित कर वहां समुचित व्यवस्था करायी जायेंगी.उन्होंने घाटों पर सीसीटीवी लगाने के भी निर्देश दिया. छठ पर्व पर वाहन पड़ाव के लिए चिह्नित किये गये पांच स्थल मुंगेर : छठ पर्व के दौरान गंगा घाटों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगा. वाहन पड़ाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर पांच जगहों को चिह्नित किया गया है.सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने बताया कि मुंगेर में छठ व्रत भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया जाता है. चुंकि मुंगेर उत्तरवाहिनी गंगा तट पर अवस्थित है, तो छठ पर्व के दौरान यहां छठव्रती एवं श्रद्धालु काफी संख्या में ऑटो, टोटो सहित अन्य निजी वाहनों से गंगा स्नान को आते हैं. उक्त परिस्थिति में अत्यधिक संख्या में बड़े एवं छोटे वाहनों के परिचालन से यातायात की समस्या उत्पन्न हो जाती है. ट्रेफिक की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए पांच स्थलों का चयन अस्थाई वाहन पड़ाव के लिए किया गया. माॅडल स्कूल परिसर, सरकारी बस स्टैंड, लालदरवाजा टीओपी के पीछे के मैदान, ऑटो स्टैंड तथा किला के अंदर पोलो मैदान में वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था की गयी है. गंगा स्नान के दौरान आने वाले वाहन चालक सुविधानुसार उक्त स्थानों पर अपने वाहनों को खड़ा कर सकते है. इसको लेकर कोतवाली थाना पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel