हवेली खड़गपुर. नगर के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन काली मंदिर में आगामी 4 और 5 जनवरी को मां काली के महाआरती का 16वां वर्षगांठ समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को पूजा अर्चना समिति की बैठक अध्यक्ष संजय कुमार सुमन की अध्यक्षता में हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में संभावित अधिक भीड़ को देखते हुए प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा. बताया गया कि 4 जनवरी को सुबह 9 बजे माता काली की पूजा-पाठ के उपरांत स्थानीय गणेश कीर्तन मंडली एवं श्याम संगीत विद्यालय के कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद दोपहर में दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. वहीं दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक प्रसिद्ध कथावाचिका विष्णु प्रिया जी द्वारा कथावाचन किया जायेगा और महाआरती के उपरांत प्रथम दिन का कार्यक्रम संपन्न होगा. दूसरे दिन 5 जनवरी को सुबह 8 बजे मां काली की विशेष पूजा होगी. इसके पश्चात स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन एवं कथावाचन का कार्यक्रम होगा. भजन गायक पंडित सुनील मिश्रा एवं अलका मिश्रा द्वारा भक्ति भजन की प्रस्तुति की जायेगी. संध्या 7 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. मौके पर पुजारी मयानंद मिश्र, संयोजक मनोज कुमार रघु, संरक्षक अशोक केसरी, सचिव शुभम सिंघानिया, कोषाध्यक्ष आशीष सहित समिति सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

