26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फसल चराने के विवाद में हुई मारपीट, चार घायल

खड़गपुर थाना क्षेत्र के ललियाडीह गांव में सोमवार को मूंग के फसल को गाय द्वारा चर लिये जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के ललियाडीह गांव में सोमवार को मूंग के फसल को गाय द्वारा चर लिये जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से दो-दो लोग घायल हो गए. घटना के संबंध में घायल पहाड़पुर गांव निवासी सुधीर सिंह ने बताया कि ललियाडीह गांव निवासी वरुण यादव ने अपने गाय को मेरे खेत में लगे मूंग के फसल को चरा दिया. जब इसकी शिकायत की तो वरुण यादव तथा उसके परिवार के सदस्यों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे मैं और मेरा बेटा अवनीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष से वरुण यादव की पत्नी रजनी देवी तथा उसका पुत्र सुजल कुमार घायल हो गया. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खड़गपुर में चल रहा है.

जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक घायल, प्राथमिकी दर्ज

मुंगेर/टेटियाबंबर. टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के नौनाजी गांव में सोमवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना के संबंध में अनिल यादव ने बताया कि रामस्वरूप यादव एवं अविनाश यादव मेरे जमीन पर घर बनाने के लिए तरी की खुदाई कर रहा था. विरोध करने पर डंडा से मारपीट कर मुझे घायल कर दिया. जिसके बाद मुझे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इस मामले में घायल अनिल यादव ने दोनों आरोपी के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel