14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाजीपुर मोहल्ले में पानी की किल्लत, लोगों को मिल रहा आश्वासन

गाजीपुर मोहल्ले में पानी की किल्लत, लोगों को मिल रहा आश्वासन

तारापुर. नगर पंचायत क्षेत्र के गाजीपुर के निवासी पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. विभागीय अभियंता व अधिकारी सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं. वार्ड नंबर एक, दो, तीन, चार व सात में पिछले 15 दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है. संबंधित विभाग के अभियंता आज-कल कहकर टालमटोल कर रहे हैं. इससे तंग आकर मोहल्ले के लोगों ने मंगलवार को एसडीओ से मुलाकात की तो उन्होंने देर शाम तक मोटर लगाने का आश्वासन दिया. मोहल्ले के लोग गांव के अंदर स्थित मस्जिद के नल से बाल्टी में पानी लाकर अपने दैनिक कार्य चला रहे हैं. लेकिन इस उमस भरी गर्मी में वे नहा भी नहीं पा रहे हैं. विभागीय आश्वासनों से तंग आकर गाजीपुर के निवासियों ने एसडीओ से मुलाकात की और उन्हें पेयजल की समस्या से अवगत कराया. मोहल्लेवासियों ने कहा कि अगर विभाग सक्षम नहीं है तो अपने पैसे से मोटर लगाने की अनुमति दी जाए. मोहल्ले के अरशद खान ने बताया कि पूरा गाजीपुर गांव पीएचईडी विभाग के बड़े जलमीनार के पानी पर निर्भर है. इसी जलमीनार से सभी वार्डों में पेयजलापूर्ति होती है. लेकिन मोटर खराब रहने के कारण इन दिनों मोहल्लेवासियों को पानी नहीं मिल रहा है. जब भी मोटर खराब होती है, तो उसे ठीक करने में 15 से 20 दिन लग जाते हैं. अफरोज आलम ने बताया कि नल-जल योजना के समुचित रख-रखाव की कोई योजना नहीं है. यही कारण है कि हमेशा पानी की किल्लत बनी रहती है. पिछले 15 दिनों से एक बूंद पानी नहीं मिला है. नियाज अहमद ने बताया कि मोटर खराब है. हम लोग भारी जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. कोई विकल्प नहीं है. इधर, एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने कहा कि संबंधित विभाग के कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया है. उम्मीद है कि देर शाम तक मोटर लग जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel