15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन से दूरी निर्धारित करने को लेकर नहीं है कोई व्यवस्था

पीली पट्टी होती तो रेल यात्रियों को यह अनुमान रहता कि इस पीली पट्टी से ट्रेन की तरफ ट्रेन के आने जाने के समय नहीं रहना चाहिए.

* रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर नियमानुसार होना है पीली पट्टी

जमालपुर

—————————

जमालपुर रेलवे स्टेशन पर कुल चार प्लेटफार्म है. जो अत्यंत ही व्यस्त रहता है, परंतु इस स्टेशन के किसी भी प्लेटफार्म पर रेल यात्रियों को ट्रेन से कितनी दूरी बनाकर रहनी चाहिए. इस बात को लेकर पीली पट्टी नहीं लगाई गई है. जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.

रेलवे प्लेटफार्म पर क्यों जरूरी है पीली पट्टी

जानकार बताते हैं कि ट्रेन के आने और जाने के समय ट्रेन से कितनी दूरी रेल यात्रियों को बनाकर रखनी चाहिए. इसके लिए पीली पट्टी का इस्तेमाल किया जाता है. जो यात्रियों को चेतावनी देने के साथ सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है. वर्तमान में जमालपुर में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण प्लेटफार्म पर ट्रेन आते ही रेल यात्री दौड़ धूप करने लगते हैं और चलती ट्रेन में ही सीट पाने की होड़ में दौड़ने लगते हैं, परंतु यदि पीली पट्टी होती तो रेल यात्रियों को यह अनुमान रहता कि इस पीली पट्टी से ट्रेन की तरफ ट्रेन के आने जाने के समय नहीं रहना चाहिए. इसे रेलवे की भाषा में स्टॉप लाइन भी कहा जाता है. मालदा रेल मंडल में ग्रेड ए का दर्जा हासिल जमालपुर रेलवे स्टेशन पर पीली पट्टी या स्टॉप लाइन नहीं होना सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी है.

गयाजी की घटना से भी सतर्क नहीं हुआ रेल प्रशासन

बीते रविवार को ही गयाजी रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ने के क्रम में एक युवक की जान चली गई थी. जो चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था. इस घटना से भी मालदा रेल मंडल के संबद्ध सक्षम अधिकारी सतर्क नहीं हुए और स्टेशन पर स्टॉप लाइन या पीली पट्टी नहीं लगाई गई. हालांकि जमालपुर के सभी प्लेटफार्म पर ट्रेन के साइड में या पटरी के साइड में लाल टाइल्स लगाया गया है. इतना ही नहीं दृष्टिहीन रेल यात्रियों के लिए अलग से टाइल्स लगाया गया है, परंतु स्टॉप लाइन या पीली पट्टी नहीं बनाई गई है.

कहते हैं अधिकारी

मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि जमालपुर के सभी प्लेटफार्म पर पीली पट्टी लगाई जाएगी, यह पट्टी रेलवे सुरक्षा मानकों का हिस्सा है. यात्रियों को भी इस पट्टी के बारे में जागरूक किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel