संग्रामपुर तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग में पिछले छह महीने से सड़क मरम्मति का कार्य चल रहा है और भारी वाहनों का वैकल्किप मार्ग संग्रामपुर बाजार बन गया है. जिसके कारण रोजाना संग्रामपुर बाजार में सुबह से लेकर शाम तक जाम लगी रहती है. ऐसे में स्थानीय लोग जाम से उब चुके हैं और प्रशासन से नो एंट्री की मांग करने लगे हैं. संग्रामपुर हॉस्पिटल चौक, अंबेडकर चौक सहित प्रमुख चौराहों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण सड़क सिकुड़ गई है. जिससे भारी वाहनों के गुजरने पर घंटों तक जाम लग जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पूर्व में जिला प्रशासन के निर्देश पर सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक बाजार क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था. परंतु समय बीतने के साथ यह नियम भंग हो गया. नतीजतन दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही जारी है और दुर्घटना की भी आशंका बढ़ गइ्र है. वहीं नल-जल योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके कारण सड़कों पर पानी बह रहा है. स्थानीय लोग कृष्णदेव शाह, जय कुमार सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीलाभ भगत ने प्रशासन से कड़ाई से नो-एंट्री नियम लागू करने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा. ——————————————————— बॉक्स ——————————————————– मकवा बाजार में प्रतिदिन लगती है जाम, राहगीर रहते हैं परेशान असरगंज : प्रखंड क्षेत्र के मकवा बाजार में प्रतिदिन जाम लगता है और राहगीर परेशान रहते हैं. जानकारी के अनुसार गांव का मुख्य सड़क सकरी है और जगह-जगह अतिक्रमण के कारण बड़े वाहनों के प्रवेश करते ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है . जिसके कारण मोटर साइकिल सवार के साथ-साथ आम राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. मकवा बाजार में स्थानीय दुकानदारों ने भी सड़क पर डेहरी बना लिया है और दुकान का छोटा-छोटा सामान सड़क के किनारे सजाकर सड़क को अतिक्रमित कर लिया है. इस कारण से जाम की स्थिति बन जाती है. इधर अंचल अधिकारी उमेश शर्मा ने बताया कि सड़क की नापी कर अतिक्रमण हटाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

