जमालपुर.
प्रखंड कार्यालय जमालपुर में शुक्रवार को श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व केके इंटरप्राइजेज के अधिकारियों ने की. हालांकि रोजगार मेला के नाम पर मात्र एक स्टॉल लगाया गया था. जिसे लेकर वहां पहुंचे युवाओं ने रोजगार मेले के नाम पर खानापूर्ति किये जाने का आरोप लगाया. केके एंटरप्राइजेज के मो कलीम ने बताया कि इस स्टॉल पर उनकी कंपनी के अतिरिक्त सिल्वर पंप एन्ड मोटर, मदर सन्स, सिनेवा और शक्तिमान कंपनी की ओर से भी आवेदन लिए गए हैं. चयनित अभ्यर्थियों के लिए कंपनी द्वारा आवास, यातायात ड्रेस और कैंटीन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसके अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थियों को 18 से 28 हजार प्रति महीने वेतन दिए जाएंगे. इधर वहां उपस्थित कई अभ्यर्थियों ने बताया कि रोजगार मेला के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है. रोजगार मेला का प्रचार प्रसार नहीं किया गया. जिसके कारण बेरोजगार युवाओं तक इसकी खबर नहीं पहुंच पाई और अत्यंत ही कम संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करने पहुंचे. कई अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि उनके आवेदन को स्वीकार तो कर लिया गया है, परंतु उन लोगों को बताया गया है कि उन्हें गुजरात के राजकोट में नियुक्ति मिलेगी. जहां तक जाने के लिए कई प्रक्रिया से गुजरना होगा. अभ्यर्थियों का कहना था कि मौके पर नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है, केवल आश्वासन दिया गया है कि उन लोगों का सिलेक्शन कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

