तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र की एक युवती को सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर लंबे समय से ब्लैकमेल करने के मामले में एक आरोपित को तारापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि युवती द्वारा तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपित युवक चार वर्षों से उसे व उसके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. आरोपित ने युवती व उसकी बहन के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर अश्लील फोटो व वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी व जबरन शादी का दबाव बनाया. विरोध करने पर जान मारने की धमकी दी जाती थी. पीड़िता ने बताया कि आरोपी अलग-अलग नामों से फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर ब्लैकमेल करता था. पूर्व में भी इस मामले में तारापुर थाना में एक कांड दर्ज किया जा चुका है. इसमें आरोपित जमानत पर बाहर था. जमानत के बाद भी उसकी गतिविधियां जारी रहीं. इस बार पांच लाख रुपये की मांग भी की गयी थी. उक्त मामले में पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के रेलवे क्वार्टर से आरोपित युवक गुडडु मंडल उर्फ प्रेमराज कुमार को गिरफ्तार किया है. वह मुंगेर जिला के बासुदेवपुर गांव का स्थायी निवासी बताया जा रहा है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

