12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोषांगों के कार्यों का समय पर हो निष्पादन : डीएम

कार्यों को ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया.

मुंगेर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान कार्यों को ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता सह कोषांग के वरीय पदाधिकारी मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन मुख्य रूप से मौजूद थे. जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों के कार्यों से बारी-बारी से समीक्षा की और हर एक बिंदु पर चर्चा की. उन्होंने कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग अथवा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार से प्राप्त सभी पत्रों का गहन अवलोकन करें. क्योंकि चुनाव को उसी गाइडलाइन के अनुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष हमलोगों को संपन्न कराना है. उन्होंने कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांगों का लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि कोषांग के कार्यों का निष्पादन ससमय कराएं. ताकि मतदान से संबंधित सभी कार्य ससमय पूरा किया जा सके. मौके पर सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel