मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार से कुलपति प्रो संजय कुमार ने स्नातक सेमेस्टर-5 में विद्यार्थियों के लिये इंटर्नशिप को लेकर बैठक की. जिसमें विश्वविद्यालय के अधिकारी भौतिक रूप से शामिल हुये. जबकि सभी कॉलेजों के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य एवं सभी विभागाध्यक्ष ऑनलाइन रूप से शामिल हुये. इस दौरान कुलपति ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य व विभागाध्यक्षों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. बैठक में मुख्य विषय यूजी सेमेस्टर 5 में इंटर्नशिप को लेकर चर्चा की गयी. कुलपति ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास एक अतिआवश्यक नवाचार के रूप में रेखांकित किया गया है, इसलिए स्नातक सेमेस्टर- 5 के पाठ्यक्रम में चार क्रेडिट के इंटर्नशिप प्रोग्राम को रखा गया है. उन्होंने बताया कि इंटर्नशिप के उपरांत छात्र स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित हो सकेंगे और उनका स्किल डेवलपमेंट होगा. इंटर्नशिप के लिए विद्यार्थियों को राजभवन के आदेशानुसार 40 घंटे के लिए उन्हें विभिन्न पंजीकृत कंपनियों में स्किल डेवलपमेंट के लिए जाना होगा. यह इंटर्नशिप पूर्णत: ऑफलाइन होगा, इसके लिये प्रतिदिन आगमन और प्रस्थान के समय जीओटैग फोटोग्राफ लेना अनिवार्य होगा. कुलपति ने सभी प्राचार्य व विभागाध्यक्षों को इस दौरान कई निर्देश दिए. साथ ही कहा कि बुधवार को दोबारा ऑनलाइन बैठक किसी एजेंसी द्वारा भी रखा गया है. जहां संबंधित एजेंसी एजेंसी पीपीटी के माध्यम से इसे लेकर जानकारी देंगे. मौके पर कुलसचिव प्रो घनश्याम राय सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

