17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रह्मांकुरनाथ मंदिर में दो दिवसीय 91 वां वार्षिक पूजनोत्सव आरंभ

ब्रह्मांकुरनाथ मंदिर में दो दिवसीय 91 वां वार्षिक पूजनोत्सव आरंभ

असरगंज. प्रखंड क्षेत्र के जोरारी पंचायत अन्तर्गत बदरखा गांव स्थित ब्रह्मांकुरनाथ मंदिर में 91 वां दो दिवसीय वार्षिक पूजा का कार्यक्रम रविवार को श्रद्धापूर्ण माहौल में आरंभ हो गया. जहां मंदिर के पुजारी मुरारी झा, घनश्याम झा एवं पिंटू झा सहित कई पंडितों द्वारा बाबा ब्रह्मांकुरनाथ महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. वहीं मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं द्वारा 24 घंटे का संकीर्तन भी आरंभ किया गया है. संकीर्तन में हरे राम हरे कृष्ण की जयकारा से संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है. पहले दिन आसपास क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा ब्रह्मांकुरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की एवं अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की. मंदिर परिसर स्थित कचनार वृक्ष में मां काली की कलाकृति श्रद्धालुओं के लिए भक्तिमय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मंदिर परिसर के बाहर तरह तरह मिठाई एवं फास्ट फूड की दुकान के साथ झूला एवं नाव लगा हुआ है. इससे मेला सा नजारा देखने को मिल रहा है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि बाबा ब्रह्मांकुरनाथ मंदिर प्रखंड क्षेत्र में ग्राम देवता के रूप में प्रसिद्ध है. चीनी यात्री फहियान ने भी इस मंदिर का वर्णन अपने यात्रा वृतांत में किया है. इस मंदिर के प्रति प्रखंड क्षेत्र के लोगों में काफी आस्था है. वार्षिक पूजा की तिथि प्रत्येक वर्ष 28 एवं 29 दिसंबर को पूर्वकाल से ही निर्धारित चली आ रही है. नवगछिया से आये राहुल कुमार द्वारा सत्संग एवं मंदिर के पुजारी द्वारा हवन, कलश शोभा यात्रा, कलश विसर्जन एवं महाप्रसाद वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel