– प्रभात खबर में खबर छपने के बाद डीएम द्वारा गठित जांच टीम ने शुरू की कार्रवाई
मुंगेरखास महाल भूमि की गलत तरीके से हो रही खरीद-बिक्री एवं अतिक्रमण कर अवैध तरीके से भवन निर्माण को रोकने के लिए बुधवार को खास महाल पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम निकली. जिसने अतिक्रमणकारियों को 48 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया, वहीं दूसरी ओर किला क्षेत्र में एक मकान के निर्माण पर रोक लगा दिया. जिसके बाद भू-माफियाओं और अवैध तरीके से खास महाल की जमीन खरीद-बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गयी है.
माइकिंग कर दी खाली करने की चेतावनी, रोका निर्माण कार्य
वरीय उप समाहर्ता सह खास महाल पदाधिकारी मो वसीम रजा के नेतृत्व में जांच टीम निकली. जो वाहनों से लगातार किला क्षेत्र के साथ ही अन्य क्षेत्रों में घूम-घूम कर खास महाल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए माइकिंग कराया. इस दौरान ऐसे लोगों को चेतावनी दी गयी कि जो खास महाल भूमि पर अवैध तरीके से दुकान, प्रतिष्ठान चला रहे हैं. वे 48 घंटे के अंदर खाली कर दें. नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान टीम ने किला क्षेत्र में खास महाल की भूमि पर बन रहे एक मकान के निर्माण कार्य को भी रोक दिया. विदित हो कि जिलाधिकारी द्वारा खास महाल भूमि पर अवैध निर्माण, अतिक्रमण एवं अवैध खरीद -बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक टीम का गठन किया है. जिसमें नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, वरीय उप समाहर्ता सह खास महाल पदाधिकारी मो वसीम रजा व अन्य शामिल है. जिसे निर्देश दिया गया है कि खास महाल भूमि पर अवैध निर्माण, अतिक्रमण व अवैध खरीद-बिक्री की जांच कर दोषियों के खिलाफ खास महाल नियमावली के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करें. जिसके तहत यह कार्रवाई की गयी.
प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है खबर
प्रभात खबर ने 8 अक्तूबर बुधवार के अंक में ”””” खास महाल की जमीन पर मुंगेर शहर में बन रही अट्टालिकाएं, भू-माफिया करोड़ों में जमीन की कर रहे डील ”””” शीर्षक से खबर प्रकाशित किया. विदित हो कि भू-माफिया खास महाल की जमीन को बेच कर करोड़ों रूपये कमा रहे है. जिस पर अवैध मकान, दुकान व प्रतिष्ठान बनाये जा रहे है. लेकिन इस खरीद-बिक्री से सरकार को एक चवन्नी भी राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

